amar ujala uttar pradesh

amar ujala uttar pradesh

Coronavirus in Agra UP (Uttar Pradesh) Latest News Update Today: आगरा में कोरोना वायरस एक फिर कहर बरपाने लगा है। शनिवार को संक्रमित मृतकों का शतक हो गया। झांसी। हिंदी को सम्मान दिलाने के लिए छोटे-छोटे कदम बड़ा बदलाव लाएंगे। झांसी के हिंदी सेवक वर्षों से ऐसा कर भी रहे हैं। उनके प्रयासों ने लोगों को प्रेरणा भी दी है। अमर उजाला की ‘हिंदी हैं हम’ मुहिम के तहत हिंदी सेवकों की तमाम भूमिकाएं सामने आ रही हैं। कुछ उल्लेखनीय कदम उठा चुके हैं कई युवा भविष्य में अपने-अपने क्षेत्र मे हिंदी जगत के लिए कुछ करने का जज्बा रखते हैं। कोई चिकित्सा जगत में, कोई सेना में रहकर हिंदी को बढ़ावा देना चाहता है कोई स्तरीय लेखन की वकालत कर, कदम से कदम मिलेंगे मंजिल जरूर हासिल होगी। साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित डॉ.आरएन शर्मा साहित्य लेखन के लिए तो जाने ही जाते हैं उन्होंने पद पर रहते पोस्टर्माटम और इंजरी रिपोर्ट हिंदी में लिखने का चलन शुरू किया था। धन्य हैं ऐसे हिंदी सेवी। Amar Ujala Press, Agra, Uttar Pradesh. Join Facebook to connect with Amar Ujala Uttar Pradesh and others you may know. Corona in Agra UP (Uttar Pradesh) Latest News Update Today: पहले 1000 कोरोना मरीज 101 दिनों में मिले थे, बाकी 1000 मरीज 55 दिनों में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की बरसात में कोरोना संक्रमण की दर दुगनी होने की आशंका सही साबित हुई है। आगरा में कोरोना संक्रमण के पहले एक हजार मरीज 101 दिन में मिले थे तो अगले एक हजार मरीज महज 55 दिनों में पाए गए। दूसरे चरण में राहत की बात रही कि मौत का आंकड़ा कम हुआ। मरीजों के ठीक होने की दर जरूर छह फीसदी कम रही।इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की बरसात में कोरोना संक्रमण की दर दुगनी होने की आशंका सही साबित हुई है। आगरा में कोरोना संक्रमण के पहले एक हजार मरीज 101 दिन में मिले थे तो अगले एक हजार मरीज महज 55 दिनों में पाए गए। दूसरे चरण में राहत की बात रही कि मौत का आंकड़ा कम हुआ। मरीजों के ठीक होने की दर जरूर छह फीसदी कम रही। कोरोना महामारी के बीच अलग-अलग कंपिनयों ने तीन दवा व एक इंजेक्शन लांच की हैं। इनमें तीन दवाएं हल्के लक्षण वाले मरीजों के लिए हैं। इंजेक्शन गंभीर मरीजों को दिया जा रहा है। चिकित्सक इन दवाओं को इलाज में कुछ कारगर बता रहे हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नदी के किनारे के गांवों को बाढ़ से सुरक्षित बचाने के लिए जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों को बांधों का निरीक्षण खुद करने और तटबंधों को सुरक्षित करने के उपाय समय से करने का निर्देश दिया है।लखनऊ के सरोजनी नगर थानाक्षेत्र में पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर राकेश पांडे के एनकाउंटर मामले की जांच एडीजी लखनऊ एसएन साबत को सौंपी गई है। मामले में राकेश पांडे के पिता के आरोपों का संज्ञान लेते हुए मानवाधिकार आयोग ने एससी-एसटी आयोग को पत्र भेजा है। भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड के आरोपी राकेश पांडे पर 50 हजार का इनाम था।राजधानी लखनऊ में सोमवार रात जिला जेल में गलत दवा खाने से करीब सवा सौ कैदियों की हालत बिगड़ गई। गर्दन, हाथ-पैरों में अकड़न के साथ कैदी बेहोश होकर गिरने लगे। बैरकों में यह नजारा देख अन्य कैदियों की चीख-पुकार सुनकर जेलकर्मियों ने बीमार कैदियों को आनन-फानन जेल अस्पताल में भर्ती करवाकर अधिकारियों को सूचना दी। भर्ती 30 कैदियों में छह की हालत नाजुक बताई जा रही है। जेल प्रशासन ने मुख्यालय के अधिकारियों से मामला छिपाए रखा। दवा वितरण में लापरवाही बरतने पर फार्मासिस्ट से स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं, डीआईजी जेल संजीव त्रिपाठी ने बताया कि जेल अधीक्षक आशीष तिवारी से रिपोर्ट मांगी गई है।अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। वहीं, मंदिर के शिलान्यास के बाद मस्जिद निर्माण पर विचार शुरू हो गया। सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद निर्माण के लिए 5 एकड़ जमीन देने का आदेश दिया था। 5 अगस्त को मंदिर निर्माण में शिलान्यास के समय पहली ईंट चांदी की रखी गई थी। अब काशी के संतों ने मस्जिद निर्माण के लिए पहली चांदी की ईंट देने की बात कही है।गोंडा जिले की इगलास विधानसभा सीट के भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी और थानाध्यक्ष गोंडा के बीच बुधवार दोपहर थाना परिसर में मारपीट हो गई। कुछ ही देर में यह खबर जिले भर में फैल गई। आनन-फानन सत्ताधारी सांसद-विधायक और अधिकारियों का अमला यहां पहुंच गया। बाद में सांसद सतीश कुमार गौतम व कई विधायक अलीगढ़ आ गए। यहां जिलाधिकारी आवास पर इन नेताओं ने विरोध जताते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। देर रात मुख्यमंत्री कार्यालय से एएसपी देहात अतुल शर्मा को जिले से हटाने व एसओ अनुज सैनी को निलंबित करने का फरमान आ गया। साथ ही पूरे मामले में आईजी से आख्या तलब की गई है।अमर उजाला प्लस के सदस्य बनें और विशिष्ट अनुभव पाएं अमर उजाला प्लस के सदस्य बनें और विशिष्ट अनुभव पाएं कृपया अमर उजाला प्लस के अनुभव को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

Sivananda Yoga Poses, Daniel Radcliffe And Elijah Wood Movie, Current Fires In Nebraska 2020, Sunshine On Leith | Hibs, Essie Davis Miss Fisher, Rink Meaning In Telugu, Happy Place 2019, Jacob Clark Obituary, Seven Brothers Of Krishna, No Se Va Morat Wikipedia, Funny Love Poetry In Urdu 2 Lines, Gessler William Tell, Sasha Sokol Familia, Shraddha Khanna Wikipedia, Now That's What I Call Music! 26 Album Songs, New Zealand Births, Deaths And Marriages Wellington, San Jose Police Chiefs History, Gonzalo Rubalcaba Albums, Christianity Symbol Name, Spongebob Pronunciation Uk, Serial Mom Quotes, Billie Eilish Climate, Black Hills Energy Wyoming Tariff, Top 10 College Football Programs Of All-time, Tridacna Maxima Clam, Maize Weevil Size, Kourtney And Kim Take New York Season 2 Episode 2, Kshama Sawant Socialist, Fujitsu Heat Pump, Wasi Shah Sad Poetry 2 Lines, Julian Schnabel Films, Cheryl Tweedy Net Worth 2020, Penn State Summer Programs For Middle School Students, Home Credit Vietnam, Nayakan And Dayavan, Basenji Pit Mix Puppies For Sale, 2004 Miami Hurricanes Schedule, Songs About Home Cooking, Helper Jobs In Fahaheel , Kuwait, Pirri Spanish To English, Mark Smith Osprey, Below Deck Mediterranean Season 3 Episode 2, Whitaker Center Food Court, Persian Poetry Forms, Mission Enduracool Neck Gaiter, Berkshire Hathaway Energy Investor Relations, Hires Big H Menu Calories, Best Seats At Xcel Energy Center For Concert, Willamette Week Past Issues, Miter Saw DEWALT, Nestor Makhno Face, Yankees Rain Delay,

amar ujala uttar pradesh 2020